मलेशिया में गिरावट जारी रहने से सभी तेल-तिलहनों की कीमतें टूटीं |

मलेशिया में गिरावट जारी रहने से सभी तेल-तिलहनों की कीमतें टूटीं

मलेशिया में गिरावट जारी रहने से सभी तेल-तिलहनों की कीमतें टूटीं

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 06:32 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 6:32 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट जारी रहने के बीच देश के तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सभी तेल-तिलहन (सरसों, मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल) के दाम टूट गये।

मलेशिया एक्सचेंज, दोपहर 3.30 बजे लगभग 1.5 प्रतिशत से अधिक कमजोर बंद हुआ और अब यह कारोबार के लिए शाम को खुलेगा। जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में भी गिरावट है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया में अगले कुछ महीने का समय खाद्य तेलों के उत्पादन के बढ़ने का है। लेकिन बाजार की स्थिति देखें तो पता लगता है कि भू-राजनीतिक तनाव और ‘शुल्क-युद्ध’ जैसी स्थितियों के बीच वहां का निर्यात घट रहा है। वहीं सभवत: बाजार सट्टेबाजों की गिरफ्त में होने से वहां सीपीओ के दाम अधिक बने हुए हैं। यह दाम लगभग सोयाबीन तेल के दाम के आसपास आ गया है।

उन्होंने कहा कि जब तक सीपीओ का दाम सोयाबीन तेल से पांच-सात रुपये किलो कम नहीं होगा, कमजोर वर्ग के उपभोक्ता इसे हाथ भी नहीं लगायेंगे। मौजूदा कीमत पर तो मलेशिया का निर्यात बढ़ना कतई संभव नहीं है।

सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज की इस गिरावट के बीच देश में सरसों, सोयाबीन, मूंगफली सहित सभी तेल-तिलहनों के दाम टूटते दिखे। इस स्थिति के बीच देश में सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे बिकना जारी है।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,325-6,425 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,700-6,075 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,100 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,235-2,535 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,360-2,460 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,360-2,485 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,400 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,950 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,800 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,575-4,625 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,275-4,325 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)