अगले पांच वर्षों में 89 अरब डॉलर का अवसर हो सकता है निजी ऋण: रिपोर्ट

अगले पांच वर्षों में 89 अरब डॉलर का अवसर हो सकता है निजी ऋण: रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - November 25, 2021 / 02:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

मुंबई, 25 नवंबर (भाषा) गैर-बैंक ऋणदाता और ऋण कोष अगले पांच वर्षों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले निजी ऋण में 89 अरब डॉलर तक का निवेश कर सकते हैं जिससे 12 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा मिल सकता है। बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

परामर्श सेवा प्रदाता ईवाई की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच वर्षों में अनसुलझी गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) के मौजूदा स्टॉक, ताजा क्रेडिट डिफॉल्ट और विशेष स्थिति के अवसरों की वजह से संकटग्रस्त परिसंपत्ति निवेश के अवसर लगभग 25 अरब डॉलर के मूल्य के हो सकते हैं।

ईवाई के भागीदार दिनकर वेंकटसुब्रह्मण्म ने कहा, “भारत निजी ऋण निवेशकों के लिए एक बड़ा संरचनात्मक अवसर प्रदान कर रहा है। बैड लोन के बाद, पारंपरिक ऋणदाता जोखिम से दूर हो गए हैं, जबकि गैर बैकिंग वित्त कंपनियां (एनबीएफसी) तरलता के संकट से उबर रही हैं, जिसने उन्हें 2018 में घेर लिया था। इसने निजी ऋण प्रदाताओं के लिए एक बड़े अवसर ने जन्म लिया है।’

भाषा प्रणव

प्रणव