निर्माताओं के संघ ने फिल्म उद्योग से जीएसटी हटाने के लिए वित्त मंत्री को पत्र लिखा

निर्माताओं के संघ ने फिल्म उद्योग से जीएसटी हटाने के लिए वित्त मंत्री को पत्र लिखा

  •  
  • Publish Date - November 24, 2021 / 06:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

मुंबई, 24 नवंबर (भाषा) इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) ने बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर फिल्म और मनोरंजन उद्योग से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को हटाने या उसे ‘काफी कम’ करने का अनुरोध किया ताकि इस क्षेत्र को महामारी से उबरने में मदद मिले।

फिल्म निर्माताओं के संघ ने अपने पत्र में, सीतारमण से ‘अत्यधिक कराधान और साथ ही 18 प्रतिशत की जीएसटी दर’ के कारण उद्योग को हो रही ‘पीड़ा एवं कष्ट’ पर ध्यान देने का अनुरोध किया।

इम्पा ने दावा किया कि जीएसटी की दर काफी ज्यादा है, खासकर जब यह एक ऐसा उद्योग है जहां सरकार कोई निवेश नहीं करती है, लेकिन ‘उत्पन्न आय में एक बड़ा हिस्सा लेती है।’

पत्र में कहा गया, ‘इसलिए ऐसे उद्योग में, जहां उद्यमियों द्वारा पूरी पूंजी का योगदान दिया जा रहा है, और आज एक ऐसे चरण में जहां उद्योग महामारी के कारण बुरी हालत में पहुंच गया है, यह जरूरी हो गया है कि एकमुश्त के तौर पर जीएसटी और दूसरे कर हटाकर उद्योग में नयी ऊर्जा और जान डाली जाए।’

भाषा प्रणव अजय

अजय