गुजरात के आणंद में सात दिसंबर को कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर कार्यक्रम
गुजरात के आणंद में सात दिसंबर को कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर कार्यक्रम
गांधीनगर, पांच दिसंबर (भाषा) गुजरात के कृषि एवं पशुपालन मंत्री राघवजी पटेल ने मंगलवार को यहां कहा कि ‘गुजरात प्री-वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ के हिस्से के रूप में बृहस्पतिवार को आणंद में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर एक कार्यक्रम की मेजबानी करेगा। यह सम्मेलन निवेशकों और व्यापारिक समुदाय के लिए इस क्षेत्र में राज्य द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभों का पता लगाने का एक अवसर उपलब्ध करायेगा।
पटेल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए गुजरात की लॉजिस्टिक ताकत का लाभ उठाने’ पर एक प्री-वाइब्रेंट सेमिनार सात दिसंबर को आणंद के अमूल स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल सभागार में आयोजित किया जाएगा।
गुजरात सरकार में कृषि और पशुपालन मंत्री ने कहा, ‘‘यह आयोजन सरकार और निजी क्षेत्र के लिए राज्य की ढांचागत और लॉजिस्टिक शक्तियों पर सहयोग और चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।’’
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि राज्य में 30,000 से अधिक खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित की गई हैं, जिससे निर्यात के लिए बेहतर संपर्क सुविधा के कारण अधिशेष उपज में मूल्यवर्धन का दायरा बढ़ गया है।
बयान में कहा गया है कि शिखर सम्मेलन में तीन सत्र शामिल होंगे जिनमें उद्योग और शिक्षा जगत दोनों के पैनलिस्ट शामिल होंगे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



