प्रोटीन ई-गव के शेयर 20 प्रतिशत लुढ़के, ‘पैन 2.0’ परियोजना खोने का असर

प्रोटीन ई-गव के शेयर 20 प्रतिशत लुढ़के, 'पैन 2.0' परियोजना खोने का असर

प्रोटीन ई-गव के शेयर 20 प्रतिशत लुढ़के, ‘पैन 2.0’ परियोजना खोने का असर
Modified Date: May 19, 2025 / 06:06 pm IST
Published Date: May 19, 2025 6:06 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) प्रोटीन ई-गव टेक्नोलॉजीज के शेयर में सोमवार को 20 प्रतिशत की तेज गिरावट आई और यह ‘लोअर सर्किट’ पर पहुंच गया।

कंपनी को आयकर विभाग की ‘पैन 2.0’ परियोजना के लिए लगाई गई बोली में नाकामी का सामना करना पड़ा है जिसके चलते इसके शेयरों में भारी गिरावट आई।

 ⁠

बीएसई पर इसका शेयर 20 प्रतिशत गिरकर 1,143.05 रुपये पर आ गया, जो इसकी ‘लोअर सर्किट’ सीमा है। वहीं एनएसई पर कंपनी का शेयर 19.99 प्रतिशत गिरकर 1,143.20 रुपये पर बंद हुआ।

कारोबार के लिहाज से बीएसई पर कंपनी के 3.57 लाख शेयरों और एनएसई पर 13.99 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ।

कंपनी ने रविवार को शेयर बाजार को सूचना दी थी कि वह आयकर विभाग की ‘पैन 2.0’ परियोजना के चयन दौर के लिए अर्हता हासिल नहीं कर पाई है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में