पीटीसी इंडिया का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 155.89 करोड़ रुपये पर

पीटीसी इंडिया का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 155.89 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 5, 2022 / 09:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) पीटीसी इंडिया का एकल आधार पर शुद्ध लाभ मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 155.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 63.35 करोड़ रुपये था।

पीटीसी इंडिया की कुल आय जून, 2022 को समाप्त तिमाही में घटकर 2,833.34 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,595.63 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बढ़कर 424.81 करोड़ रुपये रहा जो 2020-21 में 410.25 करोड़ रुपये था।

हालांकि कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में घटकर 15,637.62 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में 16,992.03 करोड़ रुपये थी।

भाषा रमण अजय

अजय