एमआरएफ का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 396 करोड़ रुपये

एमआरएफ का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 396 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 05:05 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 05:05 PM IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ का वित्त वर्ष 2023-24 का एकीकृत शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 396 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शुद्ध लाभ 341 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2023-24 में परिचालन आय बढ़कर 6,349 करोड़ रुपये हो गई जबकि 2022-23 में यह 5,842 करोड़ रुपये थी।

टायर विनिर्माता ने शुक्रवार को कहा कि 31 मार्च 2024 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष का शुद्ध लाभ 2,081 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 769 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2023-24 में परिचालन आय बढ़कर 25,169 करोड़ रुपये हो गई, जबकि 2022-23 में यह 23,008 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर प्रति इक्विटी 1,941 रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

एमआरफ ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पहले ही 31 रुपये प्रति शेयर के दो अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है। इसके साथ वित्त वर्ष के लिए कुल लाभांश 2,001 रुपये प्रति शेयर बैठता है।

भाषा निहारिका रमण

रमण