पुडुचेरी में राशन कार्ड धारकों को मुफ्त चावल वितरण बहाल करने की घोषणा

पुडुचेरी में राशन कार्ड धारकों को मुफ्त चावल वितरण बहाल करने की घोषणा

पुडुचेरी में राशन कार्ड धारकों को मुफ्त चावल वितरण बहाल करने की घोषणा
Modified Date: August 2, 2024 / 05:29 pm IST
Published Date: August 2, 2024 5:29 pm IST

पुडुचेरी, दो अगस्त (भाषा) केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उनकी सरकार चालू वित्त वर्ष से राशन कार्ड धारकों को मुफ्त चावल का वितरण दोबारा शुरू करेगी।

वित्त विभाग का भी दायित्व संभालने वाले रंगासामी ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-2025 का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि सरकार चालू वित्त वर्ष से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों पर सब्सिडी पर दालें, चीनी और खाद्य तेल भी वितरित करेगी।

 ⁠

रंगासामी ने कहा कि सरकार ने ऑनलाइन माध्यम से सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से नए राशन कार्ड जारी करने का भी प्रस्ताव रखा है। राशन कार्ड में नाम जोड़ने या हटाने का काम भी सीएससी के माध्यम से किया जाएगा।

पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी और कांग्रेस नेता वी नारायणसामी के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार के बीच मुफ्त चावल योजना समेत कई मुद्दों पर मतभेद होने के बाद से ही केंद्रशासित प्रदेश में राशन की दुकानें 2019 से बंद हैं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि लिंगारेड्डीपलयम में बंद पड़ी पांडिचेरी सहकारी चीनी मिल को एथनॉल और चीनी उत्पादन के लिए निजी भागीदारी के साथ फिर खोला जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले वित्त वर्ष में कुछ सहकारी समितियों को दिए गए ऋणों को अनुदान में परिवर्तित करने का प्रस्ताव किया है। हालांकि इसमें शर्त है कि समितियां अनुदान में परिवर्तित की जाने वाली राशि का न्यूनतम 10 प्रतिशत खुद सृजित कर पाने में सक्षम हों।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में