पुरी ने कहा, आयात बिल में कटौती के लिए संयुक्त तेल खरीद पर विचार

पुरी ने कहा, आयात बिल में कटौती के लिए संयुक्त तेल खरीद पर विचार

  •  
  • Publish Date - October 22, 2021 / 11:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि सऊदी अरब और अन्य देशों से बेहतर कीमत पर कच्चे तेल का आयात करने के लिए भारत सरकार सार्वजनिक उपक्रमों और निजी क्षेत्र की रिफाइनरी कंपनियों को एक साथ लाने पर विचार कर रही है।

उन्होंने कहा कि देश इस समय ईंधन की रिकॉर्ड कीमतों से जूझ रहा है, और ऐसे में संयुक्त खरीद से बेहतर मोलतोल की ताकत आएगी तथा आयात बिल में कटौती करने में मदद मिलेगी।

मंत्री ने कहा कि उनके मंत्रालय के सचिव ने इस संबंध में सार्वजनिक और निजी रिफाइनरियों के साथ एक बैठक की है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं बैठक के नतीजे से बहुत उत्साहित हूं। परिणाम अनुकूल रहेगा।’’

भाषा पाण्डेय रमण

रमण