महामारी कम होने पर गुणवत्ता अनुपालन वाली कंपनियां मजबूत होंगीः पीरामल
महामारी कम होने पर गुणवत्ता अनुपालन वाली कंपनियां मजबूत होंगीः पीरामल
नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के चेयरमैन अजय जी पीरामल ने कहा है कि गुणवत्ता अनुपालन और नई नियामकीय जरूरतों को लेकर सजग फार्मास्युटिकल कंपनियां महामारी का असर कम होने पर अधिक मजबूत बनकर उभरेंगी।
पीरामल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कंपनी की सालाना रिपोर्ट पर शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी के दवा कारोबार के मध्यम अवधि से लेकर दीर्घावधि में करीब 15 प्रतिशत की सालाना राजस्व वृद्धि की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, ‘मौजूदा हालात में फार्मा क्षेत्र एक आवश्यक उद्योग के तौर पर उभरा है जिसकी आज की बदलती दुनिया में और भी अहम भूमिका है।’
पीरामल ने कहा कि आपूर्ति शृंखला के गतिरोधों और कच्चे माल की बढ़ती लागत के बीच आपूर्ति शृंखला को सुरक्षित बनाए रखना बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि कंपनी की टीम इस दिशा में सक्रियता से लगी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि महामारी का दौर जारी रहने से फार्मा उद्योग की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने गुणवत्ता और अनुपालन पर अधिक ध्यान देने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि फार्मा क्षेत्र में इसकी अहमियत काफी बढ़ती जा रही है।
पीरामल ने कहा, ‘महामारी का असर कम होने के साथ वही फार्मा कारोबार अधिक मजबूत बनकर उभरेंगे जिनका गुणवत्ता अनुपालन का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है और जो नई नियामकीय जरूरतों को लेकर सुदृढ़ हैं।’
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण

Facebook



