रबी बुवाई का रकबा पिछले साल से ज़्यादा होगा : कृषि सचिव
रबी बुवाई का रकबा पिछले साल से ज़्यादा होगा : कृषि सचिव
नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने सोमवार को कहा कि सरकार को उम्मीद है कि गेहूं जैसी रबी (सर्दियों) फसलों का कुल रकबा पिछले साल के 655.88 लाख हेक्टेयर से कहीं ज्यादा होगा।
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘रबी की बुवाई पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है। अच्छी बारिश हुई है। और कुछ इलाकों में देर से कटाई होने की वजह से इस बार बुवाई में थोड़ी देरी हुई है। लेकिन हमें उम्मीद है कि हम पिछले साल के मुकाबले कहीं अधिक रबी बुवाई करेंगे।’’
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, किसानों ने इस साल 17 नवंबर तक रबी की मुख्य फसल गेहूं की बुवाई 66.23 लाख हेक्टेयर में की है, जबकि पिछले साल इसी समय में यह रकबा 56.55 लाख हेक्टेयर था।
दलहनों की बुवाई का रकबा पहले के 48.93 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 52.82 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि तिलहन बुवाई का रकबा पहले के 13.50 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 15.53 लाख हेक्टेयर हो गया है।
इस साल 17 नवंबर तक सभी रबी फसलों का कुल रकबा 208.19 लाख हेक्टेयर रहा, जबकि पिछले साल इसी समय यह 188.73 लाख हेक्टेयर था।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook


