रैडिसन समूह की अगले कुछ साल में भारत में अपने होटल पोर्टफोलियो को दोगुना करने की योजना

रैडिसन समूह की अगले कुछ साल में भारत में अपने होटल पोर्टफोलियो को दोगुना करने की योजना

रैडिसन समूह की अगले कुछ साल में भारत में अपने होटल पोर्टफोलियो को दोगुना करने की योजना
Modified Date: June 29, 2025 / 11:25 am IST
Published Date: June 29, 2025 11:25 am IST

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) बेल्जियम मुख्यालय वाले रैडिसन होटल समूह की योजना अगले कुछ साल में भारत में अपने पोर्टफोलियो को दोगुना करने की है। वर्तमान में समूह भारत में 200 से अधिक होटल का परिचालन कर रहा है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत में हमारा ध्यान एक स्थायी और समावेशी विकास मॉडल पर केंद्रित रहेगा।

रैडिसन होटल ग्रुप के प्रबंध निदेशक और दक्षिण एशिया के मुख्य परिचालन अधिकारी निखिल शर्मा ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा कि पहलगाम में समूह के होटल में कमरों की बुकिंग पिछले साल की तुलना में मात्र 20-30 प्रतिशत है। उल्लेखनीय है कि पहलगाम में हाल में आतंकवादी हमला हुआ था। इसके बाद वहां पर्यटकों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

 ⁠

रैडिसन जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी लक्जरी होटल श्रृंखला है। वहां समूह के सात होटल परिचालन में हैं। इनमें से पांच घाटी में हैं। दो-तीन होटल पाइपलाइन में हैं।

शर्मा ने बताया, ‘‘हम पहलगाम जैसे शहरों में 20 से 30 प्रतिशत की बुकिंग में परिचालन कर रहे हैं। श्रीनगर में हमारी बुकिंग पिछले साल की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत हैं। पिछले साल, घाटी में लगभग 35 लाख पर्यटक आए थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल, हमें पर्यटकों की ऐसी आवाजाही देखने को नहीं मिल रही है। लेकिन मुझे विश्वास है कि कश्मीर एक ऐसा गंतव्य है जहां हर मौसम में पर्यटक घूमने के लिए जा सकते हैं। हम सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम हर मौसम में पर्यटन को बढ़ावा दें।’’

उन्होंने कहा कि समूह के देश में 8,000 कमरे पाइपलाइन में हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में भारत में परिचालन बढ़ाने के लिए हमें 16,000 अतिरिक्त कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि हमारी यह वृद्धि मुख्य रूप से दूसरी, तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों में केंद्रित है।

फिलहाल रैडिसन होटल्स ग्रुप के कर्मचारियों की संख्या 19,000 है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल हम 20 होटल खोलेंगे। पिछले पांच साल हमने 51 होटल के लिए समझौते किए हैं। अकेले पिछले साल ही 36 ऐसे समझौते किए गए।

उन्होंने कहा कि भारत में यह कंपनी के लिए ‘स्वर्णिम युग’ है। हम अंतत: भारत में अपने पोर्टफोलियो को अगले कुछ साल में दोगुना करेंगे।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में