एक बार फिर इस बैंक को लगा झटका, RBI ने ठोका करोड़ों का जुर्माना, जानें ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर?
RBI imposed penalty on HDFC RBI ने राष्ट्रीय आवास बैंक के कुछ प्रावधानों को पूरा नहीं करने पर HDFC पर जुर्माना लगाया
Bank's will remain open on Sunday
RBI imposed penalty on HDFC : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय आवास बैंक के कुछ प्रावधानों को पूरा नहीं करने पर एचडीएफसी पर जुर्माना लगाया है। आरबीआई की तरफ से हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।आरबीआई की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि कंपनी की 31 मार्च, 2022 को वित्तीय स्थिति के आधार पर एनएचबी ने कंपनी का सांविधिक निरीक्षण किया था।
घोषित बैंक खातों में नहीं की गई राशि ट्रांसफर
भारतीय रिजर्व बैंक ने नेशनल हाउसिंग बैंक के प्रावधानों का पालन न करने के लिए HDFC पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने कहा कि नेशनल हाउसिंग बैंक द्वारा किए गए कंपनी के निरीक्षण से पता चला है कि कंपनी 2019-20 की अवधि के दौरान कुछ जमाकर्ताओं की मैच्योर डिपॉजिट्स को ऐसे जमाकर्ताओं के नामित बैंक खातों में ट्रांसफर करने में विफल रही। RBI कहना है कि यह कार्रवाई रेगुलेटरी कंप्लायंस में कमियों को लेकर की गई है।
इसमें कहा गया, ‘कंपनी के जवाब पर विचार करने के बाद, रिजर्व बैंक इस नतीजे पर पहुंचा कि प्रावधानों को नहीं मानने का आरोप पर्याप्त है और उसपर जुर्माना लगाया जाना चाहिए।’
पहले भी लगाया जा चुका है करोड़ों का जुर्माना
RBI imposed penalty on HDFC : आपको बता दें बैंकिंग नियमों का पालन नहीं करने पर आरबीआई ने पहले भी बैंकों पर जुर्माने लगाएं हैं। पिछले दिनों निर्देशों का पालन नहीं करने पर मुंबई के जोरोस्ट्रियन सहकारी बैंक पर 1.25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
Read more: प्रदेश के इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा असर
रिजर्व बैंक ने कहा कि जुर्माना रेगुलेटरी अनुपालन में खामियों के लिए लगाया गया है। रिजर्व बैंक का ये कदम बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर सवाल नहीं उठाता है।

Facebook



