आरबीआई वित्त सेवा क्षेत्र के लिए स्थापित करेगा नवोन्मेष केंद्र

आरबीआई वित्त सेवा क्षेत्र के लिए स्थापित करेगा नवोन्मेष केंद्र

  •  
  • Publish Date - September 7, 2020 / 04:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक वित्त सेवा क्षेत्र के लिए नवोन्मेष केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया में है। यह केंद्र भविष्य की प्रौद्योगिकी के लिए नवाचार पर ध्यान केंद्रित करेगा।

रिजर्व बैंक ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।

उद्योग मंडल फिक्की के एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरबीआई के कार्यकारी निदेशक टी. रवि शंकर ने कहा, ‘‘ आरबीआई एक नवोन्मेष केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया में है। यह केंद्र हमारी उन कोशिशों में से एक है जहां हम वास्तव में नव विचार और प्रौद्योगिकी बनाने पर ध्यान देंगे।’’

उन्होंने कहा कि इस बारे में और जानकारी एक बार प्रक्रिया पर अंतिम निर्णय होने के बाद दी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रौद्योगिकी कंपनियां, वित्त और शैक्षिक इकाइयां एवं निवेश कोष भी इस केंद्र से जुड़ सकेंगे। यहां वह किसी विचार के शुरू होने से लेकर उसे मूर्त रूप देने तक की पूरी प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर