रिजर्व बैंक ने 100 से अधिक अनावश्यक परिपत्र वापस लिए

रिजर्व बैंक ने 100 से अधिक अनावश्यक परिपत्र वापस लिए

  •  
  • Publish Date - November 16, 2021 / 06:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

मुंबई, 16 नवंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को नियमन समीक्षा प्राधिकरण द्वारा की गई सिफारिशों के बाद 100 से अधिक अनावश्यक परिपत्रों को वापस ले लिया।

जिन परिपत्रों को वापस लिया गया है, उनमें से कुछ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा भारत में विदेशी निवेश, आरटीजीएस, अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी), और धन-शोधन रोधी (एएमएल) / आतंकवाद के वित्तपोषण की रोकथाम (सीएफटी) के मानकों संबंधित हैं।

आरबीआई ने इस साल अप्रैल में नियमन समीक्षा प्राधिकरण (आरआरए 2.0) की स्थापना की थी।

इस प्राधिकरण का मकसद नियामक निर्देशों की समीक्षा करना, अनावश्यक और दोहराव वाले निर्देशों को हटाना, रिपोर्टिंग संरचना को सुव्यवस्थित करना, अप्रचलित निर्देशों को रद्द करना और जहां भी संभव हो विनियमित संस्थाओं पर अनुपालन बोझ को कम करना है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय