रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा शाखा को 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले केकेआर से 5,550 करोड़ रुपये मिले

रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा शाखा को 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले केकेआर से 5,550 करोड़ रुपये मिले

रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा शाखा को 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले केकेआर से 5,550 करोड़ रुपये मिले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: October 15, 2020 5:31 am IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने गुरुवार को कहा कि उसे वैश्विक निवेश फर्म केकेआर से उसकी खुदरा शाखा में निवेश के लिए 5,550 करोड़ रुपये मिले हैं।

इससे पहले आरआईएल ने 23 सितंबर को घोषणा की थी कि केकेआर उसकी सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 1.28 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए निवेश करेगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को एलिसियम एशिया होल्डिंग्स (केकेआर की एक इकाई) से 5,550 करोड़ रुपये मिले हैं और इसके बदले केकेआर को 81,348,479 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं।

 ⁠

केकेआर का रिलायंस इंडस्ट्रीज की किसी सहायक कंपनी में दूसरा निवेश है। इससे पहले उसने इसी साल जियो प्लेटफार्म में 11,367 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

इससे पहले आरआईएल ने बताया था कि इस निवेश के तहत रिलायंस रिटेल का मूल्य 4.21 लाख करोड़ रुपये आंका गया है।

आरआरवीएल की सहायक इकाई रिलायंस रिटेल भारत के सबसे बड़े और तेजी से बढ़े खुदरा कारोबार का संचालन करती है और देश भर में इसके लगभग 12,000 स्टोर में 64 करोड़ लोग जाते हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में