रिलायंस ने पेंसिल्वेनिया शेल की परिसंपत्तियों को 25 करोड़ डॉलर में बेचा

रिलायंस ने पेंसिल्वेनिया शेल की परिसंपत्तियों को 25 करोड़ डॉलर में बेचा

रिलायंस ने पेंसिल्वेनिया शेल की परिसंपत्तियों को 25 करोड़ डॉलर में बेचा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: February 4, 2021 6:40 am IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अमेरिका में स्थित शेल गैस परिसंपत्ति में अपनी हिस्सेदारी नॉर्दर्न ऑयल एंड गैस इंक को 25 करोड़ डॉलर में बेच दी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस मार्सेलस, एलएलसी (आरएमएलएलसी) ने दक्षिण-पश्चिमी पेंसिल्वेनिया के मार्सेलस शेल प्ले में अपनी परिसंपत्तियों को बेचने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

कंपनी ने बताया कि इन परिसंपत्तियों को नॉर्दर्न ऑयल एंड गैस इंक को 25 करोड़ डॉलर नकद और वारंट के बदले बेचा गया है।

 ⁠

इस संबंध में दोनों कंपनियों के बीच तीन फरवरी 2021 को एक खरीद और बिक्री समझौता (पीएसए) हुआ।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में