आरएनर्जी डायनेमिक्स का पांच साल में 5,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर का लक्ष्य

आरएनर्जी डायनेमिक्स का पांच साल में 5,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 06:14 PM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 06:14 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) आरएनर्जी डायनेमिक्स (आरईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कदम रखा है और वर्ष 2029 तक 5,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर लेने का लक्ष्य तय किया है।

आरईडी ने बयान में कहा कि इस समय 575 करोड़ रुपये मूल्य की कई परियोजनाएं क्रियान्वयन के अलग चरण में हैं।

कंपनी ने कहा, ‘‘आरएनर्जी डायनेमिक्स 2029 तक ऑर्डर बुक 5,000 करोड़ रुपये तक हो जाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।’’

बयान के मुताबिक, कंपनी को यह कारोबार मुख्य रूप से चार क्षेत्रों से आएगा। इनमें बड़े पैमाने पर जैव-ऊर्जा परियोजनाएं, नवीकरणीय ऊर्जा विकास में लगी इकाइयों को इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) सेवाएं देना, संपीडित बायोगैस (सीबीजी) परियोजनाओं के लिए कच्चा माल जुटाना एवं आपूर्ति करना और बायोगैस संयंत्र का विनिर्माण और आपूर्ति शामिल है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय