रिन्यू पावर आंध्र प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में 22,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

रिन्यू पावर आंध्र प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में 22,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 02:40 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 2:40 pm IST

विजयवाड़ा, 12 मई (भाषा) अग्रणी हरित ऊर्जा कंपनी रिन्यू पावर आंध्र प्रदेश में भारत का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा परिसर स्थापित करने के लिए 22,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए तैयार है। करीब पांच साल बाद कंपनी राज्य में वापसी कर रही है।

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि रिन्यू आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में दो चरणों में 1,800 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र और 1,000 मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र तथा दो गीगावाट घंटा (जीडब्ल्यूएच) की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) स्थापित करेगी।

कंपनी स्वच्छ ऊर्जा के पारेषण के लिए 100 किलोमीटर लंबी अतिरिक्त उच्च वोल्टेज (ईएचवी) लाइन भी स्थापित करेगी ।

परियोजना का शिलान्यास 16 मई को होगा। इसमें आंध्र प्रदेश सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, संचार और मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश के शामिल होने की संभावना है।

कंपनी को इस संबंध में टिप्पणी के लिए ईमेल भेजा गया लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला।

यह भारत का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा परिसर होगा।

आंध्र प्रदेश सरकार ने अक्टूबर, 2024 में शुरू की गई नई एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति के तहत परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

इस निवेश के साथ पांच साल बाद आंध्र प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने फिर से प्रवेश किया है।

राज्य में वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी सरकार ने 2019 में हरित कंपनियों के साथ हस्ताक्षरित सभी बिजली शुल्क समझौतों की समीक्षा का आदेश दिया था। बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) पर फिर से बातचीत करने से राज्य में लगभग 5.2 गीगावाट की सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाएं जोखिम में पड़ गईं।

पीपीए समीक्षा से रिन्यू की 777 मेगावाट की परियोजना प्रभावित हुई थी।

एन. चंद्रबाबू नायडू नीत सरकार ने राज्य में सत्ता में आने के बाद निवेश तथा कंपनियों को लाने के लिए नए सिरे से प्रयास किए हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)