रॉयल एनफील्ड की बिक्री सितंबर में 11 प्रतिशत बढ़कर 86,978 इकाई पर

रॉयल एनफील्ड की बिक्री सितंबर में 11 प्रतिशत बढ़कर 86,978 इकाई पर

रॉयल एनफील्ड की बिक्री सितंबर में 11 प्रतिशत बढ़कर 86,978 इकाई पर
Modified Date: October 2, 2024 / 12:44 pm IST
Published Date: October 2, 2024 12:44 pm IST

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने सितंबर में 86,978 गाड़ियां बेचीं, जो सालाना आधार पर 11 प्रतिशत वृद्धि है।

पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 78,580 गाड़ियां बेची थीं।

रॉयल एनफील्ड ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में घरेलू बाजार में वाहन बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 79,326 इकाई रही, जो पिछले साल समान माह में 74,261 इकाई थी।

 ⁠

कंपनी ने बताया कि निर्यात सितंबर, 2024 में बढ़कर 7,652 इकाई हो गया, जो पिछले साल समान माह में 4,319 इकाई था।

रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी गोविंदराजन ने कहा, “हमने अपने हालिया पेशकश के कारण सितंबर के महीने में लगातार वृद्धि दर्ज की है। इस साल क्लासिक 350 ने चालकों के बीच अपनी प्रतिष्ठित स्थिति और लोकप्रियता को मजबूत करना जारी रखा है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है।”

भाषा अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में