रॉयल एनफील्ड की मई में कुल बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 89,429 इकाई
रॉयल एनफील्ड की मई में कुल बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 89,429 इकाई
नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड की मई में कुल बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 89,429 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 71,010 इकाई थी।
रॉयल एनफील्ड ने सोमवार को बयान में कहा, पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 75,820 इकाई रही, जबकि मई, 2024 में यह 63,531 इकाई थी।
पिछले महीने कंपनी का निर्यात 82 प्रतिशत बढ़कर 13,609 इकाई हो गया। मई, 2024 में यह आंकड़ा 7,479 इकाई रहा था।
रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी. गोविंदराजन ने कहा, ‘‘ इस महीने हमने भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्थिर वृद्धि के साथ अपनी गति को जारी रखा है।’’
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



