तेलंगाना में पिछले आठ साल में रेलवे परियोजनाओं पर 9,494 करोड़ रुपये खर्च: रेड्डी

तेलंगाना में पिछले आठ साल में रेलवे परियोजनाओं पर 9,494 करोड़ रुपये खर्च: रेड्डी

  •  
  • Publish Date - September 23, 2022 / 08:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

हैदराबाद, 23 सितंबर (भाषा) केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले आठ साल में तेलंगाना में 12 नई बड़ी रेल परियोजनाओं पर करीब 9,494 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

रेड्डी ने तेलंगाना के मेडक में मेडक-अकानापेट रेलवे स्टेशनों के बीच एक नई रेलवे लाइन के उद्घाटन समारोह में कहा कि भारतीय रेलवे सुरक्षा के मोर्चे पर कई उपाय कर रहा है। इसके वजह से ही सालाना आधार पर दुर्घटनाओं की संख्या में कमी हो रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र 400 करोड़ रुपये के निवेश से वारंगल में एक रेलवे कोच ‘ओवरहालिंग’ (पूरी मरम्मत) वाली इकाई स्थापित करने पर विचार कर रहा है। इस सुविधा से 3,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘पिछले आठ साल के दौरान तेलंगाना में 12 नई परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इस दौरान 9,494 करोड़ रुपये खर्च किए गए। राज्य में कवच के तहत 43 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया गया था।’

कवच एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली है जिसे भारतीय रेलवे को दुर्घटनाओं को पूरी तरह से रोकने में मदद के लिए तैयार किया गया था।

भाषा जतिन रमण

रमण