SP Suspended Constable
जयपुर : SP Suspended Constable : राजस्थान के धौलपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक कांस्टेबल ने ग्रामीण से ऐसी डिमांड कर दी जिसे जानकार हर कोई हैरान है। वहीं मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद एसपी ने कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया। दरअसल, कांस्टेबल रामनरेश ने एक ग्रामीण को फोन कर लड़की या महिला की डिमांड की थी। इसके बदले एक हजार रुपए देने का जिक्र ऑडियो में किया गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने एसपी से शिकायत की थी। पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल द्वारा गांव के एक व्यक्ति को फोन कर पुलिस के अधिकारियों के लिए महिला की मांग की। इसको लेकर बवाल शुरू हो गया है। कांस्टेबल की ग्रामीण से की गई बातचीत का ऑडियो जिले भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा को लिखित में शिकायत पत्र दिया है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। यह पूरा मामला रविवार का बताया जा रहा है।
SP Suspended Constable : बता दें कि, पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल रामनरेश ने सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक को फोन किया था और पुलिस के अधिकारियों के लिए महिला की डिमांड रखी थी। इसके बाद युवक ने इस बात की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया। ग्रामीणों ने लामबंद होकर धौलपुर एसपी को शिकायत पत्र दिया। मामले को बढ़ता हुआ देख कांस्टेबल रामनरेश उस गांव में पहुंचा और घटना को दबाने के लिए भरी पंचायत में ग्रामीणों से माफी मांगी उधर ग्रामीणों का आरोप है कि कांस्टेबल पूर्व में भी इस प्रकार की हरकतें कर चुका है। कांस्टेबल शुरू से ही विवादित बताया जा रहा है।