रुपया शुरुआती कारोबार में 21 पैसे की बढ़त के साथ 74.86 प्रति डॉलर पर

रुपया शुरुआती कारोबार में 21 पैसे की बढ़त के साथ 74.86 प्रति डॉलर पर

  •  
  • Publish Date - November 30, 2021 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

मुंबई, 30 नवंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 21 पैसे की बढ़त के साथ 74.86 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। घरेलू शेयर बाजारों में उछाल और वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से रुपये की धारणा को बल मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.91 प्रति डॉलर पर मजबूत रुख के साथ खुला। बाद में यह और सुधार के साथ 74.86 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र के बंद स्तर की तुलना में यह 21 पैसे की बढ़त है।

सोमवार को रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 75.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह इसका पांच सप्ताह का निचला स्तर है।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 96.14 पर आ गया।

भाषा अजय अजय

अजय