अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे टूटा | Rupee loses nine paise against US dollar

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे टूटा

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे टूटा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : June 8, 2021/11:54 am IST

मुंबई, आठ जून (भाषा) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर मंगलवार को नौ पैसे टूटकर 72.89 पर बंद हुई। दुनिया के अन्य बाजारों में डॉलर में मजबूती तथा घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख से रुपये पर असर पड़ा।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, हालांकि कच्चे तेल के दाम में नरमी से रुपये की विनिमय दर में गिरावट पर अंकुश लगा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कुछ मजबूत होकर 72.78 पर खुला। कारोबार के दौरान ऊंचे में यह 72.76 और नीचे में 72.90 तक गया।

अंत में यह नौ पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 72.89 पर बंद हुआ।

सोमवार को रुपया 72.80 पर बंद हुआ था।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)