आरवीएनएल-सालासर के संयुक्त उद्यम को रवांडा में मिला 60 करोड़ रुपये का ठेका

आरवीएनएल-सालासर के संयुक्त उद्यम को रवांडा में मिला 60 करोड़ रुपये का ठेका

  •  
  • Publish Date - March 29, 2024 / 01:34 PM IST,
    Updated On - March 29, 2024 / 01:34 PM IST

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) सार्वजिनक क्षेत्र की आरवीएनएल और निजी इस्पात कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के संयुक्त उद्यम को मध्य अफ्रीकी देश रवांडा में करीब 60 करोड़ रुपये की ट्रांसमिशन परियोजना का ठेका मिला है।

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (एसटीईएल) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, यह ठेका ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (ईडीसीएल) से मिला है। इसे 18 महीने में पूरा करना है।

इस महीने की शुरुआत में संयुक्त उद्यम को मध्य प्रदेश सरकार से करीब 174 करोड़ रुपये की ट्रांसमिशन परियोजना का ठेका मिला था।

संयुक्त उद्यम में रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के पास 51 प्रतिशत और एसटीईएल के पास शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा निहारिका

निहारिका