द. कोरिया की गूगल पर 17.7 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाने की तैयारी

द. कोरिया की गूगल पर 17.7 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाने की तैयारी

  •  
  • Publish Date - September 14, 2021 / 06:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

सियोल (दक्षिण कोरिया), 14 सितंबर (एपी) दक्षिण कोरिया का प्रतिस्पर्धा नियामक गूगल पर कम से कम 207.4 अरब वॉन (17.7 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाने की तैयारी कर रही है। गूगल पर यह जुर्माना सैमसंग जैसी स्मार्टफोन कंपनियों को अन्य के ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए लगाया जा रहा है। यह देश में सबसे ऊंचा प्रतिस्पर्धा रोधी जुर्माना होगा।

गूगल ने कहा कि वह इस जुर्माने को चुनौती देगी। गूगल का आरोप है कि दक्षिण कोरिया ने इस बात को नजरअंदाज किया है कि कैसे उसकी सॉफ्टवेयर नीति हार्डवेयर भागीदारों और उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचा रही है।

इस बीच, दक्षिण कोरिया ने संशोधित दूरसंचार कानून का प्रवर्तन शुरू कर दिया है। यह कानून ऐप बाजार परिचालकों मसलन गूगल और एपल को इन-ऐप खरीद प्रणाली के लिए प्रयोगकर्ताओं से भुगतान लेने को रोकता है। दक्षिण कोरिया इस तरह के नियमनों को अपनाने वाला पहला देश है।

एपी अजय

अजय महाबीर

महाबीर