एस मोहंती इस्मा के नये महानिदेशक नियुक्त
एस मोहंती इस्मा के नये महानिदेशक नियुक्त
नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) चीनी उद्योग संगठन इस्मा ने शुक्रवार को एस मोहंती को अपना नया महानिदेशक नियुक्त करने की घोषणा की।
भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने बयान में कहा कि इस्मा की मुख्य समिति ने आज हुई अपनी पहली बैठक में मोहंती को संगठन के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है। मोहंती 15 अक्टूबर 2022 से पहले पद ग्रहण कर लेंगे।
इस्मा ने अप्रैल के अंत में कहा था कि उसके महानिदेशक अविनाश वर्मा ने 27 अप्रैल को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
मोहंती, इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसडब्ल्यूएआई) में महासचिव थे। उनके पास तेल एवं गैस, सूक्ष्म वित्तीय संस्थान, स्वास्थ्य सेवा और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में 35 साल से अधिक का अनुभव है।
भाषा रिया रमण
रमण

Facebook



