सैवी इन्फ्रा का आईपीओ 21 जुलाई को खुलेगा, मूल्य दायरा 114-120 रुपये प्रति शेयर

सैवी इन्फ्रा का आईपीओ 21 जुलाई को खुलेगा, मूल्य दायरा 114-120 रुपये प्रति शेयर

सैवी इन्फ्रा का आईपीओ 21 जुलाई को खुलेगा, मूल्य दायरा 114-120 रुपये प्रति शेयर
Modified Date: July 20, 2025 / 10:28 am IST
Published Date: July 20, 2025 10:28 am IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) गांधीनगर की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनी सैवी इन्फ्रा एंड लॉजिस्टिक्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 21 जुलाई को खुलेगा। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने अपने 70 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 114-120 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी का आईपीओ 23 जुलाई को बंद होगा। कंपनी के शेयर एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध होंगे।

आईपीओ के तहत 58.32 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

 ⁠

आईपीओ से प्राप्त 49 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी की जरूरतों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा। शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

सैवी इन्फ्रा एंड लॉजिस्टिक्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक तिलक मुंद्रा ने कहा, ‘‘आईपीओ से प्राप्त राशि हमारी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करेगी और हमें ईपीसी तथा लॉजिस्टिक्स दोनों विभागों का कुशलतापूर्वक विस्तार करने में सक्षम बनाएगी।’’

सैवी इन्फ्रा एंड लॉजिस्टिक्स, बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) और लॉजिस्टिक्स के कारोबार क्षेत्र में है।

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 283.39 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व और 23.88 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में