बाजार प्रतिस्पर्धा को लेकर एसबीआई म्यूचुअल फंड आश्वस्त, कहा- ‘निवेशकों की नब्ज हमारे पास’
बाजार प्रतिस्पर्धा को लेकर एसबीआई म्यूचुअल फंड आश्वस्त, कहा- 'निवेशकों की नब्ज हमारे पास'
मुंबई, 24 सितंबर (भाषा) एसबीआई म्यूचुअल फंड ने बुधवार को कहा कि वह निवेशकों की जरूरतों को बेहतर तरीके से समझती है और अपने उत्पादों के लिए प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धाीरित करती है।
विशेषीकृत निवेश कोष ‘मैग्नम हाइब्रिड लॉन्ग शॉर्ट
फंड’ पेश किये जाने के मौके पर एसबीआई म्यूचुअल फंड के उप प्रबंध निदेशक और संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डी पी सिंह ने यह बात कही।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जियो ब्लैकरॉक के प्रवेश से बाजार का विस्तार होगा और इसका लाभ एसबीआई म्यूचुअल फंड को भी मिलेगा।
सिंह ने कंपनी के एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘वे (जियो) सफल होना चाहेंगे और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। लेकिन साथ ही…हमने देखा है, हमारे पास अनुभव है, हम देखते हैं कि लोग कैसे व्यवहार करते हैं। निवेशकों की जो नब्ज हमारे पास है, उसे समझने में उन्हें कुछ समय लगेगा।’’
जब उनसे पूछा गया कि जियो अपने ‘फ्लेक्सी कैप फंड’ में सिर्फ 0.5 प्रतिशत का खर्च लेकर काफी कम कीमत पर आ रहा है, तो सिंह ने दावा किया कि एसबीआई म्यूचुअल फंड भी उतनी ही या उससे भी कम कीमत पर अपने प्लान देता है।
उन्होंने कहा, ‘आज वे अपने डायरेक्ट प्लान में जो भी शुल्क ले रहे हैं, हम या तो उसके बराबर या उससे कम शुल्क ले रहे हैं।’
इस बीच, एसबीआई म्यूचुअल फंड ने अपने विशेष निवेश कोष (एसआईएफ) की पेशकश की घोषणा की। इसे ‘मैग्नम एसआईएफ’ नाम दिया गया है। इसमें न्यूनतम निवेश राशि 10 लाख रुपये है।
सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त और अन्य दीर्घकालिक निवेशक इस पेशकश के लिए लक्षित समूह होंगे। संपत्ति प्रबंधन कंपनी ने अपनी पहली रणनीति के रूप में एक हाइब्रिड लॉन्ग-शॉर्ट फंड पेश किया है।
नया ‘फंड ऑफर’ निवेश के लिए एक अक्टूबर को खुलेगा और 15 अक्टूबर, 2025 को बंद होगा।
भाषा योगेश रमण
रमण

Facebook



