एसबीआई कार्ड की रिण प्रतिभूतियों के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

एसबीआई कार्ड की रिण प्रतिभूतियों के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

  •  
  • Publish Date - March 8, 2021 / 09:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) एसबीआई काड्र्स एण्ड पेमेंट सविर्सिज लिमिटेड (एसबीआई कार्ड) ने सोमवार को कहा कि उसकी एक अथवा अधिक किस्तों में रिण प्रतिभूतियों के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

एसबीआई कार्ड ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में इसकी जानकारी देते हुये कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल की एक बैठक शुक्रवार (12 मार्च) को होने जा रही है। बैठक में कुल मिलाकर 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये गैर- परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार होगा और उसे मंजूरी दी जायेगी।

इसमें कहा गया है कि यह धन एक अथवा एक से अधिक किस्तों में जुटाया जायेगा।

बंबई शेयर बाजार में एसबीआई कार्ड का शेयर पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले 0.93 प्रतिशत बढ़कर 1,068.15 रुपये पर चल रहा था।

भाषा

महाबीर

महाबीर