सिंधिया ने प्रमुख हवाईअड्डों को अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनाने के लिए सलाहकार समूहों से चर्चा की

सिंधिया ने प्रमुख हवाईअड्डों को अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनाने के लिए सलाहकार समूहों से चर्चा की

  •  
  • Publish Date - February 14, 2022 / 04:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को देश के प्रमुख हवाईअड्डों को अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए हवाईअड्डों और एयरलाइंस के सलाहकार समूहों के साथ विचार-विमर्श किया।

सिंधिया ने पिछले साल जुलाई में नागर विमानन मंत्रालय का प्रभार संभाला था। उसके बाद से वह कोविड-19 से प्रभावित नागर विमानन क्षेत्र को उबारने के लिए कई सलाहकार समूहों का गठन कर चुके हैं।

मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘देश के प्रमुख हवाईअड्डों को अंतरराष्ट्रीय केंद्र वाले हवाईअड्डों के रूप में विकसित करने के लिए हवाईअड्डों तथा एयरलाइंस के सलाहकार समूहों के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया।’’

भाषा अजय अजय रमण

रमण