सीमलेस पाइप विनिर्माताओं का सरकार से निर्यात पर उत्पादन आधारित प्रोत्साहन शुरू करने का आग्रह

सीमलेस पाइप विनिर्माताओं का सरकार से निर्यात पर उत्पादन आधारित प्रोत्साहन शुरू करने का आग्रह

सीमलेस पाइप विनिर्माताओं का सरकार से निर्यात पर उत्पादन आधारित प्रोत्साहन शुरू करने का आग्रह
Modified Date: December 4, 2025 / 05:28 pm IST
Published Date: December 4, 2025 5:28 pm IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) सीमलेस ट्यूब मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसटीएमएआई) ने केंद्रीय बजट से पहले सरकार से अपने उत्पादों के निर्यात के कम से कम 10 प्रतिशत के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना शुरू करने का आग्रह किया है।

एसोसिएशन ने कहा कि ऐसे प्रोत्साहन लागू होने से इस क्षेत्र में भारत के निर्यात को तेजी मिलेगी।

 ⁠

एसटीएमएआई ने कहा कि भारतीय विनिर्माता पहले से ही घरेलू जरूरतों के लिए उच्च‑ गुणवत्ता की सीमलेस पाइप बनाते हैं और अब वे विदेशों में नए बाजार भी तलाश रहे हैं।

एसटीएमएआई के अध्यक्ष शिव कुमार सिंघल ने कहा, ‘विदेश से जो सस्ते और अवैध सीमलेस पाइप आ रहे हैं, उन्हें पूरी तरह रोकना होगा। ये हमारे देश की कंपनियों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।’

उन्होंने घरेलू उद्योग की सुरक्षा के लिए आगामी वार्षिक बजट में ऐसे आयात पर सीमा शुल्क को मौजूदा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का आह्वान किया।

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में