सेबी ने गिफ्ट-आईएफएससी में सहायक कंपनियां बनाने के दिशानिर्देश जारी किए

सेबी ने गिफ्ट-आईएफएससी में सहायक कंपनियां बनाने के दिशानिर्देश जारी किए

  •  
  • Publish Date - May 13, 2022 / 10:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) सेबी ने गिफ्ट-आईएफएससी में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों को स्थापित करने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मांगने वाले स्टॉक ब्रोकरों और क्लियरिंग सदस्यों के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए है।

गुजरात के गांधीनगर में स्थित अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) या गिफ्ट-आईएफएससी वर्तमान में देश का एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र है।

इस संबंध में शुक्रवार को जारी एक परिपत्र के अनुसार भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड (सेबी) ने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों को स्थापित करने के लिए एनओसी प्राप्त करने संबंधी आवश्यक दस्तावेजों की सूची के साथ आवेदन का एक प्रारूप तैयार किया है।

इसके लिए स्टॉक ब्रोकर और क्लियरिंग सदस्यों को उन शेयर बाजारों के जरिये आवेदन करना होगा, जहां के वह सदस्य है। उन्हें साथ में आवश्यक जानकारी भी देनी होगी।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम