सीड्स ऑफ़ इनोसेंस देशभर में 20 नए आईवीएफ केंद्र खोलेगी

सीड्स ऑफ़ इनोसेंस देशभर में 20 नए आईवीएफ केंद्र खोलेगी

सीड्स ऑफ़ इनोसेंस देशभर में 20 नए आईवीएफ केंद्र खोलेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: July 18, 2021 2:09 pm IST

नयी दिल्ली 18 जुलाई (भाषा) परखनली गर्भाधान प्रयोगशाला (आईवीएफ) और प्रजनन शक्ति सुधार केंद्र चाले वाली चिचिक्त्सा फर्म सीड्स ऑफ़ इनोसेंस (एसओआई) वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक देशभर में बीस नए केंद्र खोलेगी।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी अंतराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने की योजना बना रही है।

कंपनी के वर्तमान में देश के आठ राज्यों में कुल 10 इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) और जनन-शक्ति केंद्र हैं।

 ⁠

सीड्स ऑफ़ इनोसेंस एंड गेनेस्ट्रिंग्स की संस्थापक गौरी अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारी वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक 30 नए आईवीएफ केंद्र खोलने की योजना है।’’

उन्होंने कहा कि इस महीने कंपनी असम के गुवाहाटी और उत्तराखंड के हल्द्वानी में आईवीएफ केंद्र शुरू करेगी। गुवाहाटी में खुलने वाला केंद्र पूर्वोत्तर का पहला केंद्र होगा।

वही उन्होंने अन्तराष्ट्रीय विस्तार को लेकर कहा कि कंपनी ओमान के मस्तक में इस वर्ष के सितम्बर में आईवीएफ प्रयोगशाला और चिकित्सालय खोलेगी।

भाषा जतिन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में