विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी से बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 31 अंक टूटा

विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी से बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 31 अंक टूटा

विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी से बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 31 अंक टूटा
Modified Date: December 3, 2025 / 04:19 pm IST
Published Date: December 3, 2025 4:19 pm IST

मुंबई, तीन दिसंबर (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में जारी रही और दोनों मानक सूचकांक मामूली नुकसान के साथ बंद हुए। सीमित कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 31 अंक नीचे आया, जबकि एनएसई निफ्टी में 46 अंक की गिरावट आई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 31.46 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,106.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 374.63 अंक तक नीचे आ गया था।

इसी प्रकार, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 46.20 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,986 अंक पर आ गया।

 ⁠

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं।

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,642.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,645.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की सकारात्मक दायरे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.99 प्रतिशत बढ़कर 63.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

सेंसेक्स मंगलवार को 503.63 अंक टूटा था जबकि निफ्टी में 143.55 अंक की गिरावट आई थी।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में