भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 95 अंकों की बढ़त के साथ बंद

भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 95 अंकों की बढ़त के साथ बंद

भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 95 अंकों की बढ़त के साथ बंद
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: September 30, 2020 12:27 pm IST

मुंबई, 30 सितंबर (भाषा) मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी, एचयूएल और आईटीसी जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 95 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स में दिन के कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और यह 94.71 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़त के साथ 38,067.93 पर बंद हुआ।

इसी तरह कारोबार के अंत में एनएसई निफ्टी 25.15 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 11,247.55 पर पहुंच गया।

 ⁠

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त टेक महिंद्रा में हुई, जिसके बाद टाइटन, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, आईटीसी, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी का स्थान रहा।

दूसरी ओर भारती एयरटेल में 3.34 प्रतिशत की गिरावट हुई। इसके अलावा टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा भी लाल निशान में बंद हुए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दिन के कारोबार के दौरान हासिल की गई बढ़त को खो दिया और शेयर 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को बताया कि वैश्विक निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक समूह की खुदरा शाखा रिलायंस रिटेल में 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 3,675 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कारोबारियों के मुताबिक अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की पहली बहस के बाद मिलेजुले वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में सतर्क रुख देखने को मिला।

जियोजित फाइनेंशियल में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के पहले सावधानी बरतने और दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण ज्यादातर वैश्विक संकेत नकारात्मक थे। ऐसे में कारोबारियों को सावधानी बरतने की सलाह है, क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।’’

क्षेत्रवार बात करें तो बीएसई उपभोक्ता वस्तुएं, एफएमसीजी, पूंजीगत वस्तएं, औद्योगिक, स्वास्थ्य देखभाल, वित्त और आईटी सूचकांक 1.72 फीसदी तक चढ़े, जबकि दूरसंचार, धातु, तेल और गैस, ऊर्जा और रियल्टी लाल निशान में बंद हुए।

व्यापक आधार वाले बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मामूली बढ़त रही।

रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि देश के चालू खाते का अधिशेष जून तिमाही में बढ़कर 19.8 अरब डॉलर या जीडीपी का 3.9 प्रतिशत हो गया, क्योंकि कोविड-19 महामारी के चलते वस्तुओं के आयात में कमी हुई है।

यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरुआत गिरावट के साथ हुई।

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41.05 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

दूसरी ओर विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 73.76 पर बंद हुआ।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में