शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 14,900 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 14,900 के पार

  •  
  • Publish Date - April 8, 2021 / 04:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

मुंबई, आठ अप्रैल (भाषा) सकारात्मक वैश्विक संकेतों और एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी आई।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 343.32 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 50,005.08 पर कारोबार कर रहा था, और जबकि एनएसई निफ्टी 102.90 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 14,921.95 पर था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त एचडीएफसी में रही, जबकि बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और इंफोसिस भी बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर बजाज ऑटो, ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, डॉ. रेड्डीज और कोटक बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 460.37 अंक या 0.94 प्रतिशत उछलकर 49,661.76 पर और निफ्टी 135.55 अंक या 0.92 प्रतिशत बढ़कर 14,819.05 अंक पर बंद हुआ था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय