एनडीए सरकार की आशा देख झूमा बाजार, सेंसेक्स ने छुआ 40 हजार का ऐतिहासिक आंकड़ा

एनडीए सरकार की आशा देख झूमा बाजार, सेंसेक्स ने छुआ 40 हजार का ऐतिहासिक आंकड़ा

  •  
  • Publish Date - May 23, 2019 / 05:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

मुंबई। लोकसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में गुरुवार को एनडीए के बहुमत की तरफ बढ़ने से सेंसेक्स ने इतिहास बनाते हुए 40 हजार का ऐतिहासिक आंकड़ा छू लिया। सुबह 10.45 बजे सेंसेक्स ने 897.50 अंकों  अर्थात 2.29 फीसदी की तेजी के साथ 40,007.71 का आंकड़ा छुआ। वहीं निफ्टी ने भी 265.25 अंक अर्थात 2.26 फीसदी की उछाल लेकर 12 हजार का ऐतिहासिक आंकड़ा छुआ।

इससे पहले 20 मई को एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को बहुत मिलने के संकेत मिलने के बाद बीएसई के 31 शेयरों के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 10 साल का रेकॉर्ड बना दिया था। एक दिन के कारोबार में सेंसेक्स के 1421.90 अंक अर्थात 3.75 फीसदी मजबूत होने का कारनामा पिछले 10 साल में पहली बार किया था। वहीं निफ्टी 421.10 अंक अर्थात 3.69 फीसदी मजबूत होकर 39,352.67 और 11,828.25 पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019- जम्मू और कश्मीर में श्रीनगर से नेशनल कांफ्रेंस, उधमपुर से बीजेपी आगे 

कारोबार की शुरुआत में बीएसई पर 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 5 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। जबकि, एनएसई पर 48 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तो 2 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।