Employees Bonus Update: इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले… मूल वेतन के साथ मिलेगा डेढ़ महीने का बोनस

Employees Bonus Update: इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले... मूल वेतन के साथ मिलेगा डेढ़ महीने का बोनस IndiGo Bonus

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 09:30 PM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 09:34 PM IST

Empoyess Bonus Update

Employees Bonus Update: मुंबई। किफायती विमानन सेवा प्रदाता इंडिगो ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों के लिए विशेष बोनस की घोषणा की। यह फैसला एयरलाइन की चौथी तिमाही और पूरे साल के नतीजों की घोषणा से पहले आया है। कुछ दिन पहले ही इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350 विमानों के लिए ऑर्डर दिया है।

Read more: Flights Cancelled: हवाई यात्री कृपया ध्यान दें… अचानक रद्द हुई कई उड़ानें, सामने आई ये बड़ी वजह 

सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारियों को भेजे गए एक संदेश में एयरलाइन ने कहा कि वह ‘डेढ़ महीने के मूल वेतन’ के बराबर एकमुश्त विशेष बोनस देगी। बोनस राशि कर्मचारियों के मई के वेतन के साथ अनुग्रह राशि के रूप में दी जाएगी।

Read more: Gold Silver Rate: अक्षय तृतीया से पहले लगातार घट रहे सोने के दाम, चांदी में आई उछाल, देखें आज का ताजा रेट 

बता दें कि घरेलू विमानन बाजार में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली इंडिगो कंपनी के वास्तविक परिचालन एवं वित्तीय परिणामों के आधार पर सालाना बोनस देती है। एयरलाइन लगातार पांच तिमाहियों से लाभ कमा रही है। अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में इसका शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 2,998.1 करोड़ रुपये रहा था। इसकी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2023 के अंत में एयरलाइन के 33,045 कर्मचारी थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp