बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स में 0.78% और निफ्टी में 0.74% की तेजी

बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स में 0.78% और निफ्टी में 0.74% की तेजी

  •  
  • Publish Date - July 9, 2018 / 11:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में नजर आ रहे मजबूत संकेतों का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी नजर आया। शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए। सैंसेक्स 276.86 अंक मतलब 0.78% बढ़कर 35,934.72 पर और निफ्टी 80.25 अंक अर्थात 0.74% बढ़कर 10,852.90 पर बंद हुआ।

कारोबारी सत्र के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढत नजर आई। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1.23% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.58% की बढ़त रही। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.60 फीसदी तक ऊपर चढ़कर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : उमर अब्दुला ने साधा निशाना, कहा- मोदीजी 56 इंच की छाती से 1 इंच जम्मू-कश्मीर के लिए दे दो

सोमवार को बैंक, ऑटो, फार्मा, मेटल शेयरों में बढ़त नजर आई। जबकि बैंक निफ्टी इंडेक्स 259 अंक ऊPअर चढ़कर 26753 के पर बंद हुआ। निफ्टी ऑटो में 0.61%, निफ्टी फार्मा में 1.28%, आईटी शेयरों में 0.66% और निफ्टी मेटल में 1.33 फीसदी की बढ़त रही।  

आज के कारोबार के दौरान टॉप गेनर शेयर्स में वेदांता, यस बैंक, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डी लैब्स, सन फार्मा, रिलायंस रहे जबकि टीसीएस, अल्ट्रा टेक सीमेंट, टाइटन, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक के शेयर टॉप लूजर्स रहे।

वेब डेस्क, IBC24