अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में आई तेजी

अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में आई तेजी

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 06:34 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 06:34 PM IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में बृहस्पतिवार को तेजी आई। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर सबसे अधिक आठ प्रतिशत चढ़ा।

बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 8.01 प्रतिशत चढ़कर 3,391.20 रुपये पर पहुंच गया। एनडीटीवी के शेयरों में 7.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, अडाणी पोर्ट्स के शेयर 4.72 प्रतिशत, एसीसी के शेयर 2.86 प्रतिशत, अडाणी पावर के शेयर 2.79 प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस के शेयर 2.30 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 2.09 प्रतिशत चढ़े।

अडाणी विल्मर के शेयर में 1.85 प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 1.25 प्रतिशत और अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में 1.17 प्रतिशत की तेजी रही।

समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 17.23 लाख करोड़ रुपये रहा।

भारतीय रिज़र्व बैंक की तरफ से रिकॉर्ड लाभांश भुगतान की मंजूरी दिए जाने के बीच बृहस्पतिवार को बैंक, पेट्रोलियम एवं वाहन कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार के दोनों मानक सूचकांक अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स ने 29 जनवरी के बाद की अपनी सबसे ऊंची छलांग लगाई और 1,196.98 अंक के लाभ के साथ यह 75,418.04 अंक के अपने अबतक के सबसे ऊंचे मुकाम पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी भी 369.85 अंक यानी 1.64 प्रतिशत बढ़कर 22,967.65 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

भाषा निहारिका रमण

रमण