ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर निर्गम मूल्य से 20 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर निर्गम मूल्य से 20 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध
नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 60 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 20 प्रतिशत उछाल के साथ शुक्रवार को सूचीबद्ध हुए।
कंपनी के शेयर ने बीएसई पर निर्गम मूल्य से 19.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.90 रुपये पर अपनी शुरुआत की। बाद में यह 24.5 प्रतिशत उछलकर 74.70 रुपये पर पहुंच गया।
वहीं एनएसई पर शेयर ने 18.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71 रुपये पर शुरुआत की।
कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 3,685.82 करोड़ रुपये रहा।
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के आखिरी दिन मंगलवार को उसे 73.15 गुना अभिदान मिला। 463 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री का मूल्य दायरा 57-60 रुपये प्रति शेयर था।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



