केएसएच इंटरनेशनल का शेयर पहले दिन के कारोबार में आठ प्रतिशत टूटा

केएसएच इंटरनेशनल का शेयर पहले दिन के कारोबार में आठ प्रतिशत टूटा

केएसएच इंटरनेशनल का शेयर पहले दिन के कारोबार में आठ प्रतिशत टूटा
Modified Date: December 23, 2025 / 07:46 pm IST
Published Date: December 23, 2025 7:46 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) ‘मैग्नेट वाइंडिंग वायर’ बनाने वाली कंपनी केएसएच इंटरनेशनल लिमिटेड का शेयर मंगलवार को 384 रुपये के निर्गम मूल्य से लगभग आठ प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

कंपनी के शेयर ने बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज में 370 रुपये पर कारोबार करना शुरू किया, जो निर्गम मूल्य से 3.64 प्रतिशत कम था।

बीएसई में, दिन के दौरान शेयर 8.84 प्रतिशत गिरकर 350.05 रुपये रह गया। बाद में, यह 7.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 354.55 रुपये पर बंद हुआ।

 ⁠

एनएसई में, कंपनी के शेयर 7.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 355 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,402.28 करोड़ रुपये था।

केएसएच इंटरनेशनल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मूल्य दायरा 365-384 रुपये प्रति शेयर था।

एक संशोधित दस्तावेज के अनुसार, आइपीओ के बिक्री पेशकश का आकार पहले ‘आरएचपी’ में बताए गए 290 करोड़ रुपये से संशोधित करके 224.4 करोड़ रुपये कर दिया गया था।

ताजा निर्गम का आकार 420 करोड़ रुपये पर अपरिवर्तित रहा। संशोधित आईपीओ का आकार 644.4 करोड़ रुपये है, जबकि पहले निर्गम का आकार 710 करोड़ रुपये था।

केएसएच ग्रुप का हिस्सा यह कंपनी, वर्ष 1981 में महाराष्ट्र के रायगढ़ में ‘मैग्नेट वाइंडिंग वायर’ बनाकर अपना परिचालन शुरू किया था, और पिछले चार दशकों में इसने अपने परिचालन को विभिन्न प्रकार के मानक और विशिष्ट ‘मैग्नेट वाइंडिंग वायर’ बनाने तक बढ़ाया है।

यह अपने उत्पादों को अपने ब्रांड ‘केएसएच’ के माध्यम से बेचती है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में