ट्रंप के शुल्क से दवा कंपनियों के शेयरों में गिरावट, वॉकहार्ट नौ प्रतिशत से अधिक टूटा
ट्रंप के शुल्क से दवा कंपनियों के शेयरों में गिरावट, वॉकहार्ट नौ प्रतिशत से अधिक टूटा
नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक अक्टूबर से दवाओं पर 100 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने के कदम से निवेशकों की चिंता बढ़ने से शुक्रवार को दवा कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई पर वॉकहार्ट लि. के शेयर 9.40 प्रतिशत टूटे। इसके अलावा, इंडोको रेमेडीज के शेयर 5.35 प्रतिशत, जाइडस लाइफसाइंसेज के 4.21 प्रतिशत, ग्लेनमार्क फार्मा के 2.99 प्रतिशत, नैटको फार्मा के 2.65 प्रतिशत, सन फार्मा के 2.55 प्रतिशत, ल्यूपिन के 2.07 प्रतिशत, डॉ. रेड्डीज के 1.73 प्रतिशत और ऑरोबिंदो फार्मा के शेयर 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई हेल्थकेयर सूचकांक 2.14 प्रतिशत गिरकर 43,046.69 पर आ गया।
ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘एक अक्टूबर, 2025 से हम किसी भी ब्रांडेड या पेटेंट-युक्त दवा उत्पाद पर तबतक 100 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे, जब तक कि कोई कंपनी अमेरिका में अपना दवा विनिर्माण संयंत्र स्थापित न कर रही हो।’
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दवा विनिर्माण का मतलब ‘विनिर्माण कार्य शुरू होने या/और निर्माणाधीन’ होने से होगा। इस तरह अगर अमेरिका में दवा विनिर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है तो उसके दवा उत्पादों पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।
एनरिच मनी के मुख्य कार्यपालक (सीईओ) पोनमुडी आर ने कहा, ‘अमेरिका द्वारा एक अक्टूबर से प्रभावी ब्रांडेड और पेटेंट-युक्त दवा उत्पादों के आयात पर 100 प्रतिशत शुल्क की घोषणा के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में व्यापक बिकवाली के कारण भारी गिरावट आई।’
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 733.22 अंक यानी 0.90 प्रतिशत टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 80,426.46 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 827.27 अंक गिरकर 80,332.41 पर आ गया था।
एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 236.15 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ तीन सप्ताह के निचले स्तर 24,654.70 अंक पर आ गया।
भाषा
योगेश रमण
रमण

Facebook



