एनएसई एसएमई पर पहले दिन के कारोबार में 65 प्रतिशत चढ़ा स्पनवेब नॉनवॉवन का शेयर

एनएसई एसएमई पर पहले दिन के कारोबार में 65 प्रतिशत चढ़ा स्पनवेब नॉनवॉवन का शेयर

एनएसई एसएमई पर पहले दिन के कारोबार में 65 प्रतिशत चढ़ा स्पनवेब नॉनवॉवन का शेयर
Modified Date: July 21, 2025 / 08:28 pm IST
Published Date: July 21, 2025 8:28 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) गुजरात स्थित स्पनवेब नॉनवॉवन का शेयर सोमवार को एनएसई के एसएमई मंच इमर्ज पर 96 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य के मुकाबले 65 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ।

कंपनी ने बयान में कहा कि एनएसई एसएमई सूचकांक पर यह शेयर 57.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 151 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में, यह 65.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 158.55 रुपये पर बंद हुआ।

 ⁠

एनएसई एसएमई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 382.16 करोड़ रुपये रहा।

मात्रा के लिहाज से, दिन के दौरान एक्सचेंज पर कंपनी के 27.04 लाख इक्विटी शेयरों का कारोबार हुआ।

स्पनवेब नॉनवॉवन के 61 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह बुधवार को बोली के अंतिम दिन 251.32 गुना अभिदान मिला था।

आरंभिक शेयर बिक्री का मूल्य दायरा 90-96 रुपये प्रति शेयर था। यह निर्गम पूरी तरह से 63.52 लाख शेयरों का एक नया निर्गम है।

स्पनवेब नॉनवॉवन पॉलीप्रोपाइलीन स्पनबॉन्ड नॉनवॉवन फैब्रिक के निर्माण के कारोबार में लगी हुई है। इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में हाइड्रोफोबिक नॉनवॉवन फैब्रिक, हाइड्रोफिलिक नॉनवॉवन फैब्रिक और सुपर सॉफ्ट नॉनवॉवन फैब्रिक शामिल हैं।

कंपनी विभिन्न प्रकार के नॉनवॉवन फैब्रिक बैग की आपूर्ति भी करती है।

इसके कुछ ग्राहकों में, आरजीआई मेडिटेक, मिलेनियम बेबीकेयर्स, मायरा हाइजीन प्रोडक्ट्स, रोटेक हेल्थकेयर और क्वालिटीक्स हेल्थकेयर आदि शामिल हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में