गलवान घाटी की घटना के बाद चीनी सामानों की बिक्री में आई कमी, दुकानदार बोले- अब नहीं करेंगे ऑर्डर

गलवान घाटी की घटना के बाद चीनी सामानों की बिक्री में आई कमी, दुकानदार बोले- अब नहीं करेंगे ऑर्डर

  •  
  • Publish Date - June 26, 2020 / 04:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना संकट के बीच भारत चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव लगातार जारी है। तनाव के चलते देश में चायना सामानों का विरोध किया जा रहा है, सोशल मीडिया पर भी चाइनीज सामानों को लेकर एक जंग सी छिड़ी हुई है। बता दें कि सीमा विवाद को लेकर बीते दिनों गलवान में भारतीय जवानों ने 40 चीनी सैनिकों को मार गिराया था। वहीं इस घटना में 20 भारतीय जवान भी शहीद हो गए थे।

Read More: इस राज्य की सरकार ने 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन, हालात को देखते हुए लिया बड़ा फैसला

दुकानदारों का कहना है कि गलवान घाटी की घटना के बाद चीनी सामानों की बिक्री कम हो गई है। चंडीगढ़ के पटेल बाजार के एक दुकानदार का कहना है, “लोग अब चीनी उत्पादों को नहीं खरीद रहे हैं। हम एक बार हमारे मौजूदा स्टॉक को बेचने के बाद भी चीनी वस्तुओं को नहीं बेचने की योजना बना रहे हैं।”

Read More: क्वरांटाइन सेंटर से भागी महिला की जंगल में मिली लाश, पंचायत सचिव और विदेश से लौटी बेटी समेत मिले 4 कोरोना मरीज