Bomb Training in Madrasa: अवैध मदरसे में चल रहा था ऐसा काम, मौलाना ही बच्चों को देता था ट्रेनिंग, भारी मात्रा में छर्रे व सुइयां बरामद

Bomb Training in Madrasa: अवैध मदरसे में चल रहा था ऐसा काम, मौलाना ही बच्चों को देता था ट्रेनिंग, भारी मात्रा में छर्रे व सुइयां बरामद

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 01:29 PM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 01:29 PM IST

नई  दिल्ली। Bomb Training in Madrasa: आजतक आपने मदरसे के अंदर होने वाले कई कारनामों के बारे में सुना और देखा होगा, लेकिन हाल ही में जो मामला सामने आया है उसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, बिहार के सारण (छपरा) के मोतीराजपुर गाँव में अवैध ढंग से चल रहे मदरसा दारूल उलूम बरकतिया रिजविया गुलशन ए बग़दाद में बम बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। जानकर हैरानी होगी की ये काम कोई और नहीं बल्कि मदरसे का मौलाना ही बच्चों को  बम बनाने की ट्रेनिंग देता था।

Read More: Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को लिया हिरासत में, स्वाति मालीवाल ने लगाए है पिटाई के आरोप

बीते दिनों यहां बम बनाते समय धमाका हो गया, जिसमें मुज़फ़्फ़रपुर से वहाँ ला कर रखे गए एक बच्चे को गम्भीर चोटें आई हैं, जिनका ऑपरेशन हुआ है। वो पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। मामले पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो अपनी टीम के साथ बिहार के सारण स्थित एक अवैध मदरसे का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां जांच के दौरान छर्रे व सुइयां बरामद की गई।

Read More: Video : पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे की दबंगई, फ्री में शराब नहीं मिलने पर कर दिया बखेड़ा खड़ा, सामने आया ये वीडियो 

NCPCR के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने ट्वीट कर बताया कि बम बना रहे अथवा बच्चों को बम बनाना सिखा रहे (तथ्य पुलिस जाँच के अधीन) मौलाना इमामउद्दिन की मौत हो गयी। मदरसे में 15 बच्चे थे, बाक़ी 14 बच्चे ग़ायब कर दिए गए हैं। अधिकतर बच्चे कटिहार के रहने वाले हैं । दो मौलाना और थे जो कि फ़रार हैं, मदरसे का सदर भी फ़रार है। मदरसा अवैध है सरकार के पास उसका कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। हमको वहाँ क्रूड बम बनाने में इस्तेमाल करने के लिए रखे हुए एक पोलीथीन में बंद बंदूक़ वाले छर्रे व नुकीली सुइयाँ मिलीं हैं। पुलिस को ज़ब्ती बनाने के लिए निर्देशित किया है।

Read More: Google Pay Hoga Band: जून में बंद हो जाएगा Google Pay, यहां यूजर्स GPay से नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट

पुलिस ने बच्चे को आरोपी बना लिया है, जो कि प्रथम दृष्टया अतिशयोक्तिपूर्ण प्रतीत होता है क्यूँकि बच्चे तो मदरसे में दीनी तालीम के लिए दाखिल थे ऐसे में मदरसे वाले मौलवी यदि बच्चों से बम बनवाए तो विधि के अनुसार मदरसा संचालकों पर कार्यवाही होनी चाहिए। कुछ धार्मिक झंडे व साहित्य भी मिला है कट्टरपंथी गतिविधियों के अलावा चूँकि यहाँ चुनाव भी चल रहा है इसलिए बच्चों का इस्तेमाल कर बनाए गए बम का उपयोग चुनाव को प्रभावित करने के लिए किए जाने की सम्भावना पर भी जाँच करने के निर्देश दिए हैं। बच्चे के समुचित इलाज व पुनर्वास व मुआवज़े के निर्देश भी दिए गए हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो