श्री सीमेंट ने रायपुर के बलौदा बाज़ार संयंत्र में तालाबंदी वापस ली

श्री सीमेंट ने रायपुर के बलौदा बाज़ार संयंत्र में तालाबंदी वापस ली

श्री सीमेंट ने रायपुर के बलौदा बाज़ार संयंत्र में तालाबंदी वापस ली
Modified Date: December 23, 2025 / 07:34 pm IST
Published Date: December 23, 2025 7:34 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) श्री सीमेंट ने मंगलवार को कहा कि उसने श्रमिकों के साथ समझौता होने के बाद रायपुर (छत्तीसगढ़) के बलौदा बाज़ार में सीमेंट संयंत्र में तालाबंदी (लॉकआउट) वापस ले ली है।

देश की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच गतिरोध को खत्म करने के लिए ‘आपसी समझौता’ हो गया है।

इसमें कहा गया कि इसी के अनुसार, प्रबंधन ने 22 दिसंबर, 2025 को रात 11:00 बजे से उपरोक्त संयंत्र की तालाबंदी वापस ले ली है।

 ⁠

पिछले हफ्ते, कंपनी ने एक्सचेंजों को 18 दिसंबर से संयंत्र में ‘कर्मचारियों के असहयोग के कारण’ ‘लॉकआउट’ के बारे में सूचित किया था।

कंपनी प्रबंधन, ने कर्मचारियों को काम करने से रोकने के लिए लॉकआउट शुरू किया।

इससे श्री सीमेंट के सीमेंट उत्पादन पर प्रतिदिन लगभग 10,000 टन का असर होने का अनुमान था।

इसमें बताया गया, ‘‘लॉकआउट की अवधि के दौरान कंपनी की संपत्ति को कोई नुकसान/क्षति नहीं हुई।’’

श्री सीमेंट के पास 34 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाली एक क्लिंकर ग्राइंडिंग इकाई है, जिसे 20 अप्रैल, 2025 को चालू किया गया था।

इसके पास 5.04 करोड़ टन सालाना की स्थापित सीमेंट उत्पादन क्षमता और 742 मेगावाट की बिजली उत्पादन क्षमता है, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत शामिल हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में