श्याम धानी इंडस्ट्रीज ने एंकर निवेशकों से जुटाए 10.9 करोड़ रुपये

श्याम धानी इंडस्ट्रीज ने एंकर निवेशकों से जुटाए 10.9 करोड़ रुपये

श्याम धानी इंडस्ट्रीज ने एंकर निवेशकों से जुटाए 10.9 करोड़ रुपये
Modified Date: December 21, 2025 / 08:46 pm IST
Published Date: December 21, 2025 8:46 pm IST

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) मसाले बनाने वाली कंपनी श्याम धानी इंडस्ट्रीज ने अपनी शुरुआती शेयर बिक्री से पहले एंकर निवेशकों से 10.9 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी।

श्याम धानी इंडस्ट्रीज ने एक बयान में बताया कि कंपनी ने सात संस्थाओं को 15.60 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं, जिनमें ‘स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया’, ‘राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड’, ‘सेंट कैपिटल फंड एंड एसबी ऑपर्च्युनिटी फंड’ शामिल हैं और प्रत्येक शेयर का एंकर निवेशक मूल्य 70 रुपये तय किया गया है।

श्याम धानी इंडस्ट्रीज का आईपीओ बिक्री के लिए 22 दिसंबर को खुलेगा और 24 दिसंबर को बंद होगा।

 ⁠

कंपनी ने अपने आईपीओ का 65-70 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया।

भाषा योगेश जितेंद्र

जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में